विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय आदिवासी बालक आश्रम कंवलाझर में माननीय जिला सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर-चांपा के मार्गदर्शन में रैली निकाली गई

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायगढ़, 09 अगस्त, 2023

सक्ति। अंतर्राष्ट्रीय विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बुधवार को सक्ति जिला के कंवलाझर में विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर-चांपा के मार्गदर्शन पर विधिक जागरूकता शिविर एवं विधिक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें हर्षोल्लास के साथ ‘एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान’ का नारा लगाते हुए रैली निकाली गई एवं थाना डभरा पैरालीगल वॉलिंटियर लक्ष्मी डडसेना के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शासकीय आदिवासी बालक आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर में आदिवासियों के अधिकार प्ले बारगेनिंग, बालकों का अधिकार एवं विधिक(कानून) जानकारी दिया गया जिसमें लाभान्वितों की संख्या 80 हैं।

देखिए वीडियो…

ये भी पढ़ें :  तीन प्रधान आरक्षकों को मिला प्रमोशन

ये रहे शामिल

इस दौरान रैली में शामिल थाना डभरा पैरालीगल वैलिंटियर लक्ष्मी डडसेना, शासकीय आदिवासी बालक आश्रम के अधीक्षक बलराम बरेठ, आश्रम के सभी बालक, कोर्ट आरक्षक प्रेम पटेल, अन्य कर्मचारी एवं ग्रामीण भी उपस्थित हुए।

गौरतलब है कि आज आदिवासी दिवस पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment