बालोतरा सहित आसपास के कई गांवों में बारिश

बालोतरा

तेज हवा के साथ करीब आधे घंटे तक हुई बारिश ने मौसम पूरी तरह बदल दिया। बालोतरा शहर के अलावा जसोल, पचपदरा, हीरा की ढाणी, परेऊ, खोखसर, जाखड़ा और आस-पास के कई गांवों में बारिश हुई। जिले के मुख्य शहर और आसपास के गांवों में दिनभर तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान थे। पिछले कई दिनों से चल रही तेज गर्मी से लोग थक चुके थे। लेकिन शाम को अचानक तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली।

ये भी पढ़ें :  टीकाराम जूली अंतरराष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में होंगे शामिल, अमेरिका के लिए हुए रवाना

बारिश के बाद गांवों में किसानों के चेहरे खुश हो गए। खेतों में पानी आने से कई किसान खेतों की तरफ चले गए। बारिश और तेज हवा के कारण सुरक्षा के लिए गांवों और शहरों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, ताकि कोई दुर्घटना न हो। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले एक-दो दिन तक हल्की बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी।

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में लगभग 1 लाख 50 हजार लाभार्थियों को वितरित किये स्वामित्व कार्ड एवं पट्टें

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment