रायपुर ब्रेकिंग : बढ़े हुए बिजली के दर के खिलाफ उद्योग संघों ने की आवाज बुलंद…. सीएसपीडीसीएल पर आधारित लगभग 150 उद्योग किया जाएगा बंद, प्रदेश में बढ़े हुए बिजली दर के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 29 जुलाई 2024

रायपुर। बढ़े हुए बिजली के दर के खिलाफ उद्योग संघों ने आवाज बुलंद की है सीएसपीडीसीएल पर आधारित लगभग 150 उद्योग बंद किया जाएगा, आज रात 12:00 से छत्तीसगढ़ के कई फैक्ट्रियां संचालित नहीं होगी।

छत्तीसगढ़ स्पंज आईरन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ स्टील मिनी प्लांट एसोसिएशन खुल कर सामने आए। राज्य में बढ़े हुए बिजली दर के खिलाफ छत्तीसगढ़ उद्योग संघों के द्वारा फैसला लिया गया।

ये भी पढ़ें :  Bank Holidays in July 2023 : अगले महीने 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें हर राज्य की छुट्टियों की लिस्ट

कई री-रोलिंग और फर्नेश प्लांट पहले ही बंद किए जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था समेत बेरोजगारी दर पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। कई जनप्रतिनिधियों से उद्योग संघ ने मुलाकात कर चुके हैं।

“बिजली बिल जलाओ” का आज प्रदर्शन है प्रदेश में बढ़े हुए बिजली दर के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन है। महंगी बिजली, महंगे बिल और स्मार्ट मीटर का विरोध करेगा।

ये भी पढ़ें :  कर्मचारी के हड़ताल से सफाई व्यवस्था जल प्रदाय व्यबस्था चरमराई, जनता के सामने जल्द ही पानी के लिये होगी हाहाकार

बताया गया है कि दोपहर 2 बजे आंदोलन का आगाज होगा। बुढापारा बिजली ऑफिस के बाहर युवा कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन करेंगे। बिजली की बढ़ी दरों पर कांग्रेस पार्टी पहले भी प्रदेशव्यापी आंदोलन कर चुकी है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment