Raipur Crime : खाने में चावल नहीं बना, तो पति ने पत्नी की कर दी हत्या, गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट….

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 13 अप्रैल, 2023

 

रायपुर। राजधानी रायपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पत्नी ने चावल नहीं बनाया जिसको लेकर पति नाराज हुआ और उसकी हत्या कर दी। यह मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

ये भी पढ़ें :  तकनीकी समस्याओं और प्रक्रियात्मक रुकावटों के कारण कई देरी के बाद IndiGo ने मुंबई से दोहा जाने वाली अपनी उड़ान रद्द

जानकारी के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र के पचेडा गांव में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। ये घटना 2 दिन पहले कि बताई जा रही है। दंपत्ति के बीच खाने को लेकर लड़ाई हुई जिसमें पति ने मौत के वारदात को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि घर में चावल नहीं होने का सुनकर आरोपी पति नाराज था। जिसके बाद आरोपी पति अनिल गिलहरे ने अपनी पत्नी अमरीका गायकवाड़ की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हुआ। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें :  Bijapur Naxal Attack : सीएम साय ने व्यक्त की गहरी संवेदना, बोले - "ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं"

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment