रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा, कहा- आरएसएस ने आजादी की जंग में हिस्सा नहीं लिया

बहादुरगढ़
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान से राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चुनाव आयोग को सरकारी पिट्ठू कहकर संबोधित किया। उनका कहना है कि देश में निष्पक्ष चुनाव करवाने वाला चुनाव आयोग सरकारी पिठ्ठू बन जाए तो इस देश में प्रजातंत्र अपने आप खतरे में आ जाएगा। रणदीप सुरजेवाला बहादुरगढ़ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरएसएस और भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान से राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट का महज डाटा मांगा है क्योंकि महाराष्ट्र में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के 60 से 70 दिन के अंतराल में करीब 50 लाख वोटर बढ़ गए। रोजाना 1 लाख लोगों का वाटर बनना वोटर लिस्ट पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं दिल्ली में इसके खिलाफ केस दर्ज करवाया है और कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी महाराष्ट्र सीईओ ने उन्हें वोटर लिस्ट अब तक उपलब्ध नहीं करवाई है। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को सरकारी पिठ्ठू कहकर संबोधित किया। उनका कहना है कि चुनाव आयोग को सरकारी पिठ्ठू नहीं बनना चाहिए।

ये भी पढ़ें :  CG News : छत्तीसगढ़ की जनता को 10 वीं गारंटी देने बस्तर आएंगे अरविन्द केजरीवाल

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने आजादी की जंग में हिस्सा नहीं लिया। जंग ए आजादी में आरएसएस अंग्रेजों के साथ थी। देश के लाखों लोगों का आजादी की जंग में महात्मा गांधी ने नेतृत्व किया था। रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि आरएसएस देश में महात्मा गांधी बनाम गोडसे की विचारधारा फैला रही है। यह विचारधारा देश को बांटने का काम कर रही है

ये भी पढ़ें :  रायपुर पश्चिम विधानसभा में BJP प्रत्याशी राजेश मूणत का प्रचार अभियान तेज, हीरापुर गुरद्वारे पहुंचकर मांगा जीत का आशीर्वाद

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल द्वारा पाकिस्तान को एंटी टेररिज्म कमेटी का वाइस चेयरमैन बनाए जाने पर भी निंदा की है। सुरजेवाला का कहना है कि पाकिस्तान आतंकवाद का प्रमुख पोशाक देश है। पाकिस्तान में आतंकियों को मुआवजा तक दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आंख और कान खोलने की भी नसीहत दी है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने देश की विदेश नीति को भी निकम्मी करार दिया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment