फिल्म ‘धुरंधर’ के सेट से लीक हुआ रणवीर सिंह का धांसू लुक

मुंबई,

अभिनेता रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म 'धुरंधर' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी ब्लॉकबस्टर बनाने वालेआदित्य धर अब 'धुरंधर' के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि रणवीर सिंह इस फिल्म में किस तरह का किरदार निभाएंगे, खासकर जब उनके पिछले कुछ प्रोजेक्ट्स उम्मीदों पर पूरी तरह खरे नहीं उतर सके।

ये भी पढ़ें :  राजकुमार राव को मिला 'एक्टर ऑफ द ईयर' का अवार्ड

रणवीर सिंह का 'धुरंधर' से लीक हुआ लुक वाकई में काफी दिलचस्प और अलग नजर आ रहा है। पगड़ी, सूट, और चेहरे पर चोट के निशान उनके किरदार की गहराई और गंभीरता को बयां करते हैं। साथ ही, लंबे बाल और दाढ़ी-मूंछ उनके लुक को और प्रभावशाली बना रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह फिल्म उनके करियर में एक नया मोड़ ला सकती है। ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है और रणवीर और उनके फैंस के लिए बेहद रोमांचक समय होगा। फिल्म में आर माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज अभिनेताओं की मौजूदगी इसे और भी खास बनाती है। इन शानदार कलाकारों का संगम स्क्रीन पर देखने लायक होगा।

ये भी पढ़ें :  सोनू सूद ने अहमदाबाद मैराथन का नेतृत्व किया

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment