सड़क हादसा: कोल ट्रांसपोर्टर अमन बाजवा और मां की दर्दनाक मौत, पंजाब जा रहे थे परिवार से मिलने

कोरबा

गेवरा–दीपका क्षेत्र के प्रमुख कोल ट्रांसपोर्टर और व्यवसायी अमन बाजवा उर्फ तलविंदर सिंह (34) की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस दर्दनाक दुर्घटना में उनकी मां की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके मौसा गंभीर रूप से घायल हैं. अमन बाजवा अपने पत्नी और बच्चों से मिलने पंजाब जा रहे थे, इसी दौरान मध्य प्रदेश के चित्रकूट के पास बुंदेलखंड नेशनल हाईवे पर वे हादसे का शिकार हो गए.

ये भी पढ़ें :  रायपुर : शिक्षा किसी भी समाज एवं राष्ट्र की उन्नति का मुख्य आधार : मुख्यमंत्री साय

पंजाब परिवार से मिलने जा रहे थे अमन
जानकारी के अनुसार, अमन बाजवा अपनी मां और मौसा के साथ स्कॉर्पियो कार से पंजाब जा रहे थे. परिवार से मिलने की खुशी में वे सफर पर निकले थे, लेकिन रास्ते में हादसे ने उनकी जिंदगी छीन ली. बताया गया कि उनकी पत्नी और बच्चे फिलहाल पंजाब में रह रहे हैं, जहां से उन्हें लाने के लिए वे रवाना हुए थे.

ये भी पढ़ें :  राजिम और छुरा क्षेत्र में 27 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम

मौके पर ही मां-बेटे की मौत
चित्रकूट के समीप नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि अमन और उनकी मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनके मौसा को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-रायगढ़ में भू-जल संवर्धन एवं निस्तारी जल की बढ़ेगी सुविधा, कडे़ना एनीकट निर्माण के लिए 4.47 करोड़ स्वीकृत

कोयलांचल क्षेत्र में शोक की लहर
अमन बाजवा दीपका थाना क्षेत्र के झाबर निवासी थे और कोरबा के नामी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी माने जाते थे. उनकी असामयिक मृत्यु की खबर मिलते ही गेवरा–दीपका क्षेत्र के ट्रक मालिक एसोसिएशन और कोयला कारोबारियों में शोक की लहर दौड़ गई.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment