दिल्ली में रोड रेज का मामला सामने आया, कार वाले से रास्ता मांगा तो सब इंस्पेक्टर को बुरी तरह पीटा, 4 गिरफ्तार

नई दिल्ली
दिल्ली में रोड रेज का मामला सामने आया है। मोटरसाइकिल सवार एक सब इंस्पेक्टर ने जब कार वाले से रास्ता मांगा तो चार-पांच लोगों ने उसे बुरी तरह पीट डाला। सब इंस्पेक्टर देर रात को ड्यूटी से वापस घर आ रहा था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि कथित रोड रेज मामले में पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा इलाके में चार-पांच लोगों ने दिल्ली पुलिस के एक प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर (पीएसआई) पर हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें :  स्वच्छ ऊर्जा के मामले में केरल देश के लिए स्थापित करेगा मॉडल

भजनपुरा थाने में तैनात और वर्तमान में चुनाव ड्यूटी के लिए स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) में शामिल अधिकारी पर घर लौटते समय देर रात हमला किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीएसआई अपने दोपहिया वाहन से घर आ रहे थे। वह एक संकरी गली पार कर रहे थे, तभी उनके आगे एक कार खड़ी होने के कारण उनकी मोटरसाइकिल फंस गई।

ये भी पढ़ें :  अब गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि‘ योजना, मुख्यमंत्री बघेल कल करेंगे शुभारंभ....

अधिकारी ने बताया कि पीएसआई ने विनम्रतापूर्वक उनसे रास्ता देने के लिए कहा। इतने में चार लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा। मारपीट में उन्हें कोई जानलेवा चोट नहीं आई है। मामले में आगे की जांच जारी है। अधिकारी ने कहा कि पीएसआई ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे। भजनपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीमों ने चार आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment