राजस्थान-दौसा में लालसोट थाने से अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी फरार, संतरी की भूमिका संदिग्ध

दौसा.

दौसा के लालसोट थाने में जयपुर से लाए गए अपहरण और दुष्कर्म के दो आरोपी, मनीष और अक्षय मीणा, पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर तैनात संतरी उन्हें पानी पिलाने गया था। पुलिस इन आरोपियों की तलाश और संतरी अजीत सिंह की भूमिका की जांच कर रही है। मामला 11 नवंबर का है।

बताया जा रहा है कि लालसोट इलाके की एक नाबालिग लड़की का कुछ बदमाश अपहरण कर ले गए थे। बाद में दोनों बदमाशों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला भी दर्ज हुआ था। नाबालिग अपहरण और दुष्कर्म मामले को लेकर पुलिस इन दो बदमाशों को जयपुर से डिटेल कर लालसोट थाने लेकर आई थी। लालसोट थाना अधिकारी रामनिवास मीणा के अनुसार शुक्रवार की रात ड्यूटी पर तैनात संतरी मनीष और अक्षय मीणा दोनों आरोपियों को पानी पिलाने गया था। उसी वक्त रात के लगभग 11:45 बजे के आसपास दोनों बदमाश सन्तरी को धक्का देकर लालसोट थाने से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस अभी तक दोनों की तलाश में जुटी है। लालसोट थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि बीती रात ही लालसोट थाना पुलिस महेश नगर से इन दोनों बदमाशों को पूछताछ के लिए लालसोट थाने लेकर आई थी। उनसे पूछताछ होनी थी, उससे पहले ही बीती रात पुलिस को गच्चा देकर फरार होने के बाद अब पुलिस लालसोट थाने पर तैनात संतरी अजीत सिंह की भूमिका पर भी जांच की जा रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment