RPSC ने पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर निकली भर्ती

 

जयपुर

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 10 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से पूरी की जा सकती है। इस भर्ती की परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है:
राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें सब इंस्पेक्टर (एपी) के 896 पद, सब इंस्पेक्टर (एपी) सहरिया के 4 पद, अनुसूचित क्षेत्र के 25 पद, सब इंस्पेक्टर (आईबी) के 26 पद और प्लाटून कमांडर (आरएसी) के 64 पद शामिल हैं। यह वैकेंसी युवाओं के लिए सरकारी सेवा में जाने का सुनहरा अवसर है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान में शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में एकादशी पर निकली यात्रा पर पथराव के बाद माहौल गर्म

जानें योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक  होना आवश्यक है। आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 11 (ग्रेड पे 4200 रुपये) के अनुसार वेतन मिलेगा। राजस्थान पुलिस SI भर्ती में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और साक्षात्कार। प्रत्येक चरण में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

ये भी पढ़ें :  डोटासरा यह भूल जाते हैं कि उनके काले कारनामों की छाया जनता को अभी भी याद है : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

आवेदन शुल्क
जनरल व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये जमा करने होंगे। जबकि एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग (Non-Creamy Layer), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) व सहरिया व दिव्यांग उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा।  

कैसे करें आवेदन?
    RPSC की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
    SSO ID से लॉगिन करें या नया रजिस्ट्रेशन करें।
    “Recruitment Portal” में जाकर SI भर्ती लिंक चुनें।
    आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
    श्रेणी अनुसार शुल्क का भुगतान करें।
    अंत में फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकालें।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने आए छात्र नेता निर्मल चौधरी गिरफ्तार

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment