दुखद खबर : “छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर कका” फेम यूट्यूबर देवराज पटेल का सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने मारी टक्कर

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 26 जून, 2023

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का आज लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर एक वीडियो भी बनाया था। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है। अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने की टक्कर से यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री ने 'सावरकर सौरभ' स्मारिका का किया विमोचन

 

सीएम भूपेश बघेल के साथ बनाया था वीडियो

कुछ दिनों पहले ही देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर कका। इसके बाद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।

ये भी पढ़ें :  ब्रेकिंग : CM भूपेश का बयान-'BJP ज़हर घोल रही है,' तो पूर्व बस्तर कलेक्टर और कमिश्नर रहे जीएस मिश्रा ने कहा-'आदिवासी समाज में हिंसा का रोग फैला रहे हैं भूपेश बघेल'

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment