उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 26 जून, 2023
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का आज लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर एक वीडियो भी बनाया था। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है। अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने की टक्कर से यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत हो गई।
सीएम भूपेश बघेल के साथ बनाया था वीडियो
कुछ दिनों पहले ही देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर कका। इसके बाद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।
Share