‘बिग बॉस 18’ के नए प्रोमो में दिखी सलमान की झलक

मुंबई

'बिग बॉस 18' के नए वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान लौट आए हैं। शो के नए प्रोमो में सलमान की झलक दिखी है। वहीं, बिजनेसमैन अश्नीर ग्रोवर भी शो में आए, जिन्हें 'शार्क टैंक इंडिया' के लिए भी जाना जाता है। दोनों के बीच एक दिलचस्प आमना-सामना हुआ। अश्नीर शो में गेस्ट बनकर आए थे लेकिन सलमान ने उनके कुछ विवादों से भरी बातों से पर्दा हटाया।

एपिसोड के प्रोमो में, सलमान खान ने अश्नीर से पॉडकास्ट के दौरान किए गए कमेंट के बारे में बात की, जहां उन्होंने सलमान को ब्रांड एंबेसडर बनने का ऑफर दिया था। उसके बाद दिखाया जाता है कि डॉली चायवाला भी घर में आया है और चाय बना रहा है। साथ ही कई मेहमानों को घर में आकर एंटरटेन करते देखा गया।

ये भी पढ़ें :  मान्यता ने संजय दत्त को दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं- ‘तुम मेरी ताकत और सबसे अच्छे दोस्त’

सलमान ने अश्नीर से कहा, 'मेरे बारे में कहते हुए सुना है कि आपने मुझे साइन किया है। सब आंकड़े भी आपने गलत बताए। तो फिर ये दोगलापन क्या है? अश्नीर ने अपना संयम बनाए रखते हुए जवाब दिया, आपको जो ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, मुझे लगता है कि यह सबसे बड़े आइडियाज में से एक था।'

ये भी पढ़ें :  9, 18 या 27 तारीख को जन्मे लोगों पर बनी रहती है हनुमान जी की कृपा

सलमान खान के सामने अश्नीर ग्रोवर
हालांकि, सलमान ने पीछे हटते हुए कहा, 'ये जो रवैया अब है, तब वहां नहीं देखा था।' अश्नीर ने कहा कि पॉडकास्ट में उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया, जिस पर सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनका अभी का रवैया ठीक लग रहा है। बता दें कि अश्नीर ने पहले शेयर किया था कि अपना बिजनेस बनाते समय वह सलमान को एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में चाहते थे लेकिन उनकी फीस चुकाने के लिए पैसे कम थे।

ये भी पढ़ें :  स्‍वेदशी मोबाइल चिप पर काम शुरू, सरकार की बड़ी तैयारी

अश्नीर ने क्या कहा था?
उन्होंने कहा था कि सलमान 4.5 करोड़ पर राजी हुए। इसके अलावा, 'बिग बॉस' के बारे में अश्नीर के पहले के बयानों ने विवाद खड़ा कर दिया था। एक पॉडकास्ट में, उन्होंने शो को "असफल लोगों" के लिए एक शो बताया और कहा कि उन्होंने ऑफर को मना कर दिया था। हालांकि, उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अगर उन्हें सलमान से ज्यादा पैसे मिलें तो वह इसमें आ सकते हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment