सऊदी अरब ने भारत के हज यात्रियों के लिए बढ़ाया कोटा, अभी करें रजिस्ट्रशन

नई दिल्ली
निया के सभी धर्मों के कुछ पवित्र धार्मिक स्थल होते हैं. इस्लाम धर्म में हज यात्रा को सबसे पवित्र और अहम माना गया है. हर साल दुनिया भर से लाखों लोग हज यात्रा पर जाते हैं. हज यात्रा सऊदी अरब के मक्का में की जाती है. भारत से भी हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु हज यात्रा पर जाते हैं. आँकड़ों के आधार पर बात की जाए तो हर साल लगभग 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु हज यात्रा पर जाते हैं.

जिनमें से 1.7 लाख से ज्यादा भारत से होते हैं.  पिछले साल की बात की जाए तो , 1,75,025 भारतीय श्रद्धालुओं ने हज यात्रा की थी. लेकिन आपको बता दें इस साल भारत के हज यात्रियों के लिए सऊदी अरब सरकार ने कोटा बढ़ा दिया है. जानें हज यात्रा के लिए कैसे और कहां करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

ये भी पढ़ें :  क्रिसमस स्पेशल: IRCTC दे रहा थाईलैंड घूमने का शानदार पैकेज

बढ़ाया गया भारत के हज यात्रियों का कोटा
भारत से हर साल 175,000 हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जाते हैं. जिनमें 1,22,518 हज यात्रियों भारतीय हज समिति के जरिए हज यात्रा पर भेजा जाता है. इसके अलावा बचे हुए 52,000  हज यात्री प्राइवेट टूर ऑपरेटरों के जरिए हज यात्रा पर जाते हैं. लेकिन इस साल सऊदी हज मंत्रालय  की ओर से इस संख्या में इजाफा कर दिया गया है. और इस साल भारत से 175,000 हज यात्रियों की जगह 185,000 हज यात्री जा सकते हैं. क्योंकि सऊदी हज मंत्रालय की ओर से 10,000 एक्सट्रा तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर हामी भर दी है.

ये भी पढ़ें :  ₹24,634 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स को केंद्र की मंजूरी, 18 जिलों में बिछेगी नई पटरियां

इस तरह कर सकते हैं हज यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन
भारत से हर साल हज यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन हज कमेटी ऑफ इंडिया के जरिए होता है. यह प्रक्रिया अब ऑनलाइन कर दी गई है. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर https://hajcommittee.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.

ये भी पढ़ें :  सरकारी मंच पर कुरान पाठ और कांग्रेस झंडा, भाजपा ने उठाए सवाल

इसके अलावा आप हज सुविधा (HAJ SUVIDHA) मोबाइल ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जो कि एंड्राइड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों के लिए ही उपलब्ध है. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कुछ अहम दस्तावेज चाहिए होंगे. आपको बता दें हज यात्रा के लिए अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सर्विस उपलब्ध नहीं है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment