बारिश में फंसी स्कूली बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन कर कराई नदी पार

कवर्धा

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम बड़ौदा खुर्द में पुल न होने के कारण ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या बन गई है. खासकर स्कूल जाने वाले बच्चे को… वे हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार करने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-बीजापुर में जोरदार बारिश से उफनाए नदी-नाले, सैकड़ों ग्रामीणों और मेडिकल टीम का किया रेस्क्यू

 तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से बच्चे घंटों तक नदी किनारे फंसे रहे. बारिश में भीगते हुए खड़े मासूम बच्चों को देखकर गांव के कुछ ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बारी-बारी से उन्हें नदी पार कराया.

अब इस रेक्यू का वीडियो सामने आया है, जिसमें ग्रामीण बच्चों को नदी पार कराते दिखाई दे रहे हैं.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment