4 महीने में दूसरा दौरा: पीएम मोदी आज बांसवाड़ा में, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी

जयपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बांसवाड़ा में राजस्थान के लिए एक के बाद एक कई बड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान करेंगे। बीते 4 महीने में यह उनका राजस्थान का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 22 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीकानेर के देशनोक में करणी माता के मंदिर पहुंचे थे।  प्रधानमंत्री की अगुवानी करने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा अब से कुछ देर में जयपुर एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी आज बांसवाड़ा में 2800 मेगावाट की माही बांसवाडा परमाणु विद्युत परियोजना (42 हजार करोड़ रुपए) का शिलान्यास करेंगे। वहीं  बीकानेर जिले में 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना (8,500 करोड़ रुपए), जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, नागौर व बीकानेर में 15.5 गीगावाट क्षमता की विद्युत प्रसारण लाईनें (13,183 करोड़ रुपए),  बांसवाडा, उदयपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, दौसा, चुरू, अजमेर, भीलवाडा, सीकर जिलों में 15 पेयजल परियोजनाएं (5.884 करोड़ रुपए), भरतपुर में 2 फ्लाईओवर, बनास नदी पर पुल निर्माण तथा 119 अटल प्रगति पथों का निर्माण (878 करोड़ रुपए), बीकानेर एवं जैसलमेर जिलों में 220 केवी के 3 जीएसएस व सम्बन्धित लाईनों के कार्य (348 करोड़ रुपए) का शिलान्यास भी करेंगे।

ये भी पढ़ें :  गांधी सागर बांध से राणा प्रताप सागर बांध में 892 मिलियन घन मीटर पानी की होगी सप्लाई, इन 5 जिलों की चमकेगी किस्मत

पीएम मोदी दोपहर  12.35 बजे – उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, सीएम भजनलाल शर्मा, राजस्थान बीजेपी प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल सहित कई बड़े नेता उनकी अगुवानी करेंगे। इसके बाद वे. 12.40 बजे उदयपुर एयरपोर्ट  से हेलीकॉप्टर के जरिए  बांसवाड़ा के माही हैलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 01.30 बजे वे माही हेलिपैड, बांसवाड़ा पहुंचेगे।
विज्ञापन

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान अपनी जिन मिसाइलों के दम पर इतराता रहा था वो आज बच्चों का खिलौना बनीं

दोपहर 1.40 बजे वे बांसवाड़ा के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। यहां वे करीब 1 घंटा और 50 मिनट तक रुकेंगे। इस दौरान वे राजस्थान के लिए करीब 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न परियोनाजाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। यहां से वे दोपहर 3.40 बजे रवाना होकर माही हेलिपैड पहुंचेंगे। शाम 4 बजकर 35 मिनट पर वे उदयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment