शिव सेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रचे जाने और उनकी जान को खतरा होने का आरोप लगाया

नई दिल्ली
शिव सेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बुधवार को राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रचे जाने और उनकी जान को खतरा होने का आरोप लगाया तथा राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिव सेना के जनप्रतिनिधियों की ओर से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ की गई टिप्पणियों की निंदा की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने गांधी के खिलाफ सत्तारूढ़ दलों के नेताओं की टिप्पणियों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ‘चुप्पी’ पर भी सवाल उठाया।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक शुरू, सीएम बघेल-मरकाम हुए शामिल

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली, लखनऊ और महाराष्ट्र के लोग वही भाषा बोल रहे हैं, जैसे कि उनका (गांधी) हश्र उनकी दादी (इंदिरा गांधी) और उनके पिता (राजीव गांधी) की तरह होगा। गृह मंत्री और प्रधानमंत्री कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, इसका मतलब है कि वे ऐसी टिप्पणी करने वाले लोगों के साथ हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम इसकी (गांधी पर टिप्पणी) और इन दोनों नेताओं (प्रधानमंत्री और गृह मंत्री) की चुप्पी की भी निंदा करते हैं। वह (राहुल) विपक्ष के नेता हैं और उन्हें कैबिनेट रैंक प्राप्त है। जब आपकी पार्टी के लोग उन पर हमला करने की बात करते हैं और आप (प्रधानमंत्री और गृह मंत्री) चुप रहते हैं।’

ये भी पढ़ें :  कांग्रेस द्वारा अनुच्छेद-356 के बार-बार दुरुपयोग को देख सरकार ने ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक लाने का फैसला किया: बीजेपी

शिव सेना के राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’ उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के खिलाफ साजिश हो रही है और उनकी जान को खतरा है। कुछ लोग उन पर हमला करने की सोच रहे हैं।’ भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल बोंडे ने कहा है कि गांधी की जुबान दाग दी जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने आरक्षण के बारे में जो कहा है वह खतरनाक है।

ये भी पढ़ें :  ''अब कुछ हिस्सों में ही सिमटकर रह गया है नक्सलवाद'', रायपुर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

बुलढाणा से शिव सेना विधायक संजय गायकवाड़ ने आरक्षण को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी के लिए उनकी जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। अमेरिका की अपनी हालिया यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों से कहा था कि कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे। उन्होंने कहा था, ‘फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।’

Share

Leave a Comment