रहस्यमयी उपकरण से फैली सनसनी, बम डिफ्यूज़ल स्क्वॉड और पुलिस ने संभाला मोर्चा

सांबा 
सांबा के दूर-दराज की ब्लाक सुंब के एक गांव में उपकरण मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी अनुसार पुलिस पोस्ट गोरन के चंढली गांव में स्थानीय लोगों ने एक उपकरण और गुब्बारा देखकर पुलिस को सुचित किया, जिसके बाद अलर्ट पुलिस ने तुरंत बम डिस्पोजल दस्ते को सुचित किया और उन्होंने उसे अपने कब्जे में ले लिया। 

ये भी पढ़ें :  पहाड़ों के बीच प्रगति का सेतु ‘अंजी खड्ड’

वहीं उपकरण पर लिखे शब्दों से लग रहा है कि वैसाला रेडियोसॉन्डे एक उपकरण है जिसे मौसम के डेटा को ऊपरी वायुमंडल से एकत्र करने के लिए उपयोग किया जाता है, जिसमें तापमान, आर्द्रता, दबाव और हवा की गति व दिशा शामिल हैं। यह उपकरण एक गुब्बारे से बंधा होता है और यह डेटा को रेडियो के माध्यम से जमीन पर भेजता है। 

Share

Leave a Comment