रमजान के मौके पर आमिर खान के घर पहुंचे शाहरुख और सलमान

मुंबई,

बॉलीवुड के तीनों दिग्गज सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को एक साथ देखना दुर्लभ होता है, लेकिन रमजान के मौके पर यह नजारा देखने को मिला। हाल ही में सलमान और शाहरुख, आमिर खान के घर पहुंचे, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें :  Pushpa 2 Day 37: बिगड़ा खेल, 37 दिन बाद पहली बार की सबसे कम कमाई

वीडियो में आमिर खान के घर के बाहर का दृश्य देखा जा सकता है, जहां सलमान खान भी मौजूद दिख रहे हैं। आमिर खान ने अपने घर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें सलमान और शाहरुख ने भी शिरकत की। फैंस इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और तीनों सितारों को एक साथ देखकर बेहद उत्साहित हैं। आमिर खान 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं, जिसके लिए एक भव्य समारोह की तैयारी की जा रही है। हालांकि, 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बाद से आमिर बड़े पर्दे से दूर हैं और उनके बॉलीवुड से संन्यास लेने की खबरें भी चर्चा में हैं।

ये भी पढ़ें :  देवारा: पार्ट 1 ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की मेगालोपोलिस को दी मात

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment