शाह आज भरेंगे हुंकार, आम सभा के साथ संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में भाग लेंगे : अरुण साव

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 22 जून, 2023


रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कार्यकाल पूर्ण होने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महासम्पर्क अभियान के तहत केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री शाह अपने इस प्रवास में केंद्र सरकार की उपलब्धियाँ जनता के साथ साझा करेंगे।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को 42 प्रतिशत मंहगाई राहत प्रदान करने सीएम बघेल ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया केंद्रीय गृह मंत्री शाह आज दोपहर छत्तीसगढ़ पहुँचेंगे। रायपुर विमानतल में कुछ देर रुकने के बाद शाह हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए रवाना होंगे। गृह मंत्री शाह दोपहर लगभग 1 बजे भिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे। इसके बाद वे भिलाई की पंडवानी गायिका एवं पद्मश्री उषा बारले से मुलाकात करने उनके घर सेक्टर-1 जाएंगे।

ये भी पढ़ें :  मनमोहन सिंह 'मौन' हुए पंचतत्व में विलीन...

तदोपरांत केंद्रीय गृह मंत्री दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम आएंगे जहाँ वे एक महती जनसभा में उन लाभार्थियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, शाह 50 मिनट इस सभा में मौजूद रहेंगे। आमसभा के पश्चात केंद्रीय मंत्री शाह मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment