ShreeRam Setu : हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखने वाले श्रीरामसेतु को मिलेगी ऐतिहासिक मान्यता, जल्द होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

 

नेशनल डेस्क, न्यूज राइटर, 20 मार्च, 2023

माता सीता और प्रभु श्रीराम के अनन्य प्रेम और शौर्य के प्रतीक श्री रामसेतु को ऐतिहासिक स्मारक के रूप में मान्यता देने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अदालत मामले में सुनवाई करेगी। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तत्काल सुनवाई की मांग की है। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि रामसेतु मामला फाइनल स्टेज पर है। इस पर अदालत तत्काल सुनवाई करेगी।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी से जल्द मिलने वाली है राहत, मौसम विभाग ने दी यह खुशखबरी

बता दें कि 19 जनवरी को हुई सुनवाई में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि श्री रामसेतु को ऐतिहासिक स्मारक घोषित करने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श जारी है। संस्कृति मंत्रालय में इस प्रस्ताव पर फैसले के लिए विचार जारी है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी को कहा था कि वो अपने दस्तावेज और सामग्री सरकार को दे सकते हैं।

वहीं सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के बयानों को रिकॉर्ड पर ले लिया था। तुषार ने कहा था कि संस्कृति मंत्रालय में इस प्रस्ताव पर फैसले के लिए विचार जारी है. वहीं केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि इस मामले में सरकार में विचार-विमर्श का दौर जारी है।

ये भी पढ़ें :  Chaitra Navratri 2023 : आज ब्रह्मचारिणी माता की होगी पूजा, जानिए पूजा विधि, भोग, नियम, मंत्र, मुहूर्त.....

बता दें कि श्रीरामसेतु का धार्मिक रूप से भी विशेष महत्व माना गया है। ऐसे में श्रीरामसेतु को ऐताहिसक स्मारक के रूप में मान्यता मिलना हिंदू समाज के लिए अच्छी खबर हो सकती है और इससे हिंदू समाज के लोगों को एक बड़ी जीत पा सकेगा।

बता दें कि जब भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि इस केस को 9 साल से भी ज्यादा हो गए है लेकिन अभी तक भी इस पर कोई सुनवाई नहीं की गई है। वहीं इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा था कि इस केस में जल्द से जल्द सुनवाई कर फैसला सुनाया जाएगा। जिसके बाद स्वामी ने कहा कि रामसेतु मामला फाइनल स्टेज पर है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment