छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल, दो पालियों में होगी परीक्षा

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 11 फ़रवरी, 2023

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन कल 12 फरवरी को किया जायेगा। सुबह 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक प्रारंभिक सामान्य ज्ञान परीक्षा एवं अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक (एप्टीट्यूड टेस्ट) कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर रुचि शर्मा को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक कौशल विकास विभाग केदार पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें :  विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई, व्यक्ति रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार

जिला बेमेतरा अंतर्गत उक्त परीक्षा में कुल 3292 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शासकीय पं. जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा, लक्ष्मण प्रसाद बैद्य कन्या महाविद्यालय बेमेतरा, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बेमेतरा, शासकीय कन्या शाला बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा, शास. हायर सेकण्डरी स्कूल बावामोहतरा, शास. हायर सेकेंडरी स्कूल जेवरी, हायर सेकेंडरी स्कूल जेवरा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कठिया रांका कुल 10 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh Weather update : उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, अगले तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

मुंगेली जिले में पहली बार होगी परीक्षा

मुंगेली जिले को पहली बार छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा के लिये परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिले में 16 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जहां 04 हजार 860 परीक्षार्थी पहली बार प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को देंगे।

अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं निर्देश

अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति सहित परीक्षा के 1 घण्टा पूर्व उपस्थित हो जाए। पहचान पत्र हेतु मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड/आधार कार्ड एवं आयोग द्वारा निर्धारित अन्य पहचान पत्र ही मान्य होगा। अतः अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में उल्लेखित निर्देशों का ध्यान से अवलोकन कर लें। मूल पहचान पत्र के अभाव में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। कोरोना से बचाव हेतु गाइड लाइन अनुसार सभी अभ्यर्थियों को मास्क/फेस कव्हर लगाना अनिवार्य है एवं अपने साथ हैण्ड सैनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बॉटल रख सकते हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment