आगरा के कागारौल में दो पक्षो में पथराव, पुलसबल तैनात

आगरा

आगरा के कागारौल कस्बा में रविवार सुबह फिर से पथराव हो गया। सुबह-सुबह अचानक हुए पथराव से कस्बा में भगदड़ का माहौल बन गया। व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। धड़ाधड़  दुकानों के शटर गिरने लगे। 10-15 मिनट चले पथराव से कागारौल जगनेर मार्ग पर भगदड़ का माहौल बन गया। इस दौरान वाहनों का आवागमन भी रुक गया।

ये भी पढ़ें :  सीएम योगी ने कहा- टीबी रोगी समाज का अंग, उनका सहारा बनें निक्षय मित्र और सम्मान प्रदान कराएं

शनिवार देर शाम को लगभग 8:00 बजे मस्जिद में निर्माण कार्य को लेकर मुस्लिम समाज से दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ था। पुलिस ने  रात में ही तकरीबन 10 से 12 लोगों को उठाकर थाने पर बंद कर दिया था।
 
प्रकरण ने रविवार सुबह फिर तूल पकड़ लिया। फिर से तकरार हो गई और रविवार सुबह कागारौल जगनेर मार्ग थाने से 200 मीटर की दूरी पर 10 से 15 मिनट तक पथराव होता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर उपद्रवी भाग खड़े हुए।

ये भी पढ़ें :  महाकुंभ की व्यवस्था का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अयोध्या और प्रयागराज के लिए चलेगी रिंग ट्रेन

उपद्रवियों की पुलिस गली-गली में तलाश कर रही है। कागारौल जगनेर मार्ग पर भयभीत दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा दिए हैं। भय के कारण दुकानदार दुकान नहीं खोल पा रहे हैं। लगातार हुए पथराव से पुलिस की लचर क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहें हैं।
 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment