खेलते खेलते घर में रखे महुआ शराब को पी गई मासूम, दर्दनाक मौत..अंबिकापुर की घटना

अंजलि सिंह, न्यूज राइटर, रायपुर, 31 जुलाई 2024

 

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जहां 3 वर्षीय मासूम बच्ची ने घर में रखें शराब को पी लिया इलाज के दौरान उस बच्ची की मौत हो गई ।

पूरा मामला बलरामपुर जिले के ग्राम त्रिकुंडा का है, जहां रहने वाली सावित्री सोमवार की सुबह घर मे काम कर रही थी और उसकी 3 साल की मासूम बच्ची सरिता घर पर खेल रही थी,जो खेलते खेलते दादी के कमरे में चली गई और माँ के पास आकर बेहोश हो गई थी,जिसके मुह से महुआ शराब की गंध आ रहा था ।

ये भी पढ़ें :  अंबिकापुर में फैली सनसनी..शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के पुत्र की चठिरमा जंगल में मिली लाश, गोली मारकर हत्या, कार के अंदर मिला शव 

इधर माँ ने अपनी सास के कमरे में जाकर देखा तो वहां कांच की बोतल और गिलास में महुआ शराब मिलने पर पता चला कि उनकी बेटी सरिता ने गलती से शराब का सेवन कर लिया है,परिजन मासूम को लेकर निजी वाहन से वाड्रफनगर अस्पताल लेकर पहुचे जहा प्राथमिक उपचार के बाद रैफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर लाया गया जहाँ भर्ती कर उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव परिजनों के सुपुर्द कर आगे की जांच हेतु मर्ग डायरी संबंधित थाने को भेजने की तैयारी में जुट गई है ।

ये भी पढ़ें :  कांग्रेस में चल पड़ा दावेदारी का दौर ..रायपुर के उत्तर विधानसभा से पंकज मिश्रा ने की दावेदारी...किया बड़ा दावा

घटना बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा का है 29 तारीख को 3 वर्षीय सरिता ( मृतिका बच्ची ) अपने घर के बगल वाले कमरे में जाकर महुआ देसी शराब पी ली जैसे ही परिजन को पता चला तुरंत उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां ईलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई हम मर्ग कायम कर डायरी संबंधित थाने में भेज रहे हैं। ऐसा अधिकारियों ने कहा।

ये भी पढ़ें :  मितानिनों को मिली बड़ी सौगात : साय सरकार ने 72 हजार मितानिनों के खाते में डाले 90 करोड़ 8 लाख 84 हजार 20 रुपए की प्रोत्साहन राशि

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment