टी-सीरीज़ प्रस्तुत ‘ऐसी जन्नत’ रिलीज

मुंबई,

भूषण कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत गाना ‘ऐसी जन्नत’ रिलीज हो गया है। गाना ऐसी जन्नत को लक्षय कपूर ने गाया है। गाने का संगीत मीत ब्रदर्स ने दिया है और इसके बोल यंगवीर ने लिखे हैं ।इस वीडियो में सोनल चौहान नजर आ रही हैं, जिन्हें उनकी डेब्यू फिल्म जन्नत के लिए आज भी याद किया जाता है। इस बार वह लक्षय कपूर के साथ एक नई और प्यारी केमिस्ट्री साझा करती नज़र आती हैं। दोनों कलाकार इस गीत की भावनाओं को मासूम और सादे प्यार के पलों के ज़रिए जीवंत करते हैं।

ये भी पढ़ें :  करण जौहर ने पिता को किया याद, लिखा ‘पापा ने जिंदगी और सिनेमा दोनों का सबक सिखाया’

सोनल चौहान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,जब मैंने पहली बार ‘ऐसी जन्नत’ सुना, तो इसकी मेलोडी और सच्चाई से मैं तुरंत जुड़ गई। लक्षय के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव था।उनकी आवाज़ में गहराई और भावना है। टी-सीरीज़ के साथ दोबारा काम करना भी बहुत अच्छा लगा, जो हमेशा संगीत को खूबसूरती से पेश करते हैं।

ये भी पढ़ें :  हिंदी और तमिल में बनेगी गजनी 2

लक्षय कपूर ने कहा,‘ऐसी जन्नत’ मेरे दिल के बेहद करीब है। यह गाना पुराने ज़माने के सच्चे प्यार की बात करता है। सोनल के साथ काम करना बहुत आसान और प्यारा रहा, और मैं भूषण कुमार सर और टी-सीरीज़ का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर और इस गाने पर विश्वास किया। ‘ऐसी जन्नत’ अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर और सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें :  माता लक्ष्मी की शुक्रवार को इस विधि से करें पूजा

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment