माँ ने डाँट दिया, गुस्सा होकर घर से चली गई बच्ची..अकेली पा युवक ने किया रेप, जशपुर से सामने आया शर्मनाक मामला

क्राइम न्यूज़ डेस्क, रायपुर 39 वर्षीय प्रार्थिया ने आज दिनांक 05.10.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी नाबालिक पुत्री 14 साल की है। प्रार्थिया दिनांक 19.08.2024 के शाम के समय घरेलू बात को लेकर अपनी पुत्री को डांटी थी, तो उसकी पुत्री नाराज होकर घर से बाहर चली गई थी, उसी दिनांक के रात्रि लगभग 09:30 बजे उनके ग्राम में रहने वाली एक महिला ने फोन कर प्रार्थिया को बताया कि -” आपकी बेटी पंचायत भवन के पास बैठकर रो रही है आकर ले जाओ”। तब प्रार्थिया अपनी पुत्री को…

Read More