PRESHIDENT GALLANTRY AWARD : आईपीएस अभिषेक पल्लव, वैभव मिश्रा सहित सात पॉलिकर्मियों को 15 अगस्त को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार

    नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 28 जुलाई, 2023 छत्तीसगढ़ पुलिस के 7 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति के वीरता पदक देने की घोषणा की गई है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में वीरता पदक दिया जाएगा। आइपीएस अभिषेक पल्लव, आर आई वैभव मिश्रा, एस आई अश्वनी सिन्हा, एस आई यशवंत श्याम, एएसआई उसारू राम कुर्राम और इंस्पेक्टर उत्तम कुमार समेत शहीद एपीसी कृष्णपाल सिंह कुशवाह को मरणोपरांत वीरता पदक दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ पुलिस के सात पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति के वीरता पदक से 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।…

Read More