सीएम बघेल ने माता बहादुर कलारिन के नाम से वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 16 जनवरी, 2023 रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल कल गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कलंगपुर में आयोजित प्रांतीय कलार महोत्सव 2023 समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कलार समाज सहित समूचे छत्तीसगढ़ के गौरव माता बहादुर कलारिन की वीरता को अनुपम एवं अद्वितीय बताया। बघेल ने कहा कि माता बहादुर कलारिन की अदम्य वीरता पर हम सबको नाज है। बघेल ने माता बहादुर कलारिन के नाम से वीरता पुरस्कार प्रदान…
Read More