बलिदानियों को नमन…जलियांवाला बाग हत्याकांड शहादत दिवस पर छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल ने द्वीप जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर दी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, नृशंस हत्याकांड की बरसी पर किया गया याद

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 13 अप्रैल, 2023   जलियांवाला हत्याकांड में शहीद अमर शहीदों को छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा द्वीप जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर भगत सिंह चौक में स्मरण किया गया।       उल्लेखनीय है की 104 वर्ष पूर्व 13 अप्रैल 1919 को जलियावाला बाग़ में हत्याकांड में हजारों निर्दोष लोगों को अंग्रेजी हुकूमत ने गोलियों से भून दिया था। अवसर था बैसाखी के दिन का अमृतसर के जलियांवाला बाग में रोलेट एक्ट, अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के विरोध में एक सभा रखी गई, शहर में कर्फ्यू…

Read More