‘दृश्यम’ : बीमा की राशि पाने पूरे परिवार की हत्या की रची की साजिश… शहर दर शहर घूमता रहा पूरा परिवार और लिखता रहा स्क्रिप्ट

  उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 14 मार्च, 2023 रहस्यमयी तरीके से लापता हुए परिवार मामले में कांकेर पुलिस ने बढ़ा खुलासा किया है। कार में आग लगाने के बाद से लापता परिवार ने बीमा की राशि पाने के लिए अपने पूरे परिवार की हत्या की साजिश खुद रची थी। पुलिस ने मामले में परिवार के पूरे सदस्यों को सकुशल बरामद कर लिया है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र के ग्राम पीव्ही 42 में एक व्यापारी ने अपने ही परिवार की हत्या की साजिश रच डाली। साजिश भी ऐसी की…

Read More