Balrampur News : जिला अस्पताल में शुरू हुई भारत मां की रसोई, समाज के सहयोग से मरीज के परिजनों को मिलेगा भोजन

  नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, बलरामपुर, 18 अप्रैल, 2023 छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से समाज के सहयोग से 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज में निःशुल्क भारत माँ की रसोई (भोजन सेवा) चलाई जाती है। इसी सेवा कार्य को आगे बढ़ाते हुए जिला अस्पताल बलरामपुर में भी भोजन सेवा शुरू की गई है। संस्था के जिला प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया की भारत माँ की रसोई के माध्यम से दूर ग्रामीण अंचल से आए हुए मरीज के साथ में एक परिजन को भोजन मिल जाता है पर जिस मरीज के…

Read More