US के बंकर बस्टर से भी घातक मिसाइल तैयार कर रहा भारत, एक ही बार में किराना हिल्स होगी खत्म!

नई दिल्ली भारत ने अपनी रक्षा शक्ति को और मजबूत करने के लिए अग्नि-V मिसाइल के एक नए पारंपरिक (गैर-परमाणु) वैरिएंट के विकास की शुरुआत की है. यह मिसाइल 7.5 टन के भारी वारहेड से लैस होगी. इसकी रेंज 2000-2500 KM तक सीमित होगा.  इस मिसाइल में दो प्रकार के वारहेड विकसित किए जा रहे हैं: एयरबर्स्ट वारहेड, जो बड़े क्षेत्र में जमीनी ढांचों को नष्ट करेगा. दूसरा बंकर-बस्टर वारहेड, जो 80-100 मीटर गहरे भूमिगत ठिकानों को निशाना बनाएगा.यह विकास भारत की सामरिक ताकत को बढ़ाएगा और क्षेत्रीय देशों खासकर…

Read More