महाकुंभ: ‘ राम’ ने संगम में लगाई डुबकी, बांटा प्रसाद, लगे जय श्री राम के नारे

प्रयागराज टीवी और बॉलीवुड एक्टर अरुण गोविल को भारत के घर-घर में जाना जाता है. 1987 में आई रामानंद सागर की 'रामायण' में अरुण ने भगवान राम का रोल निभाकर सभी के फेवरेट बन गए थे. दर्शकों के मन में आज भी उनकी छवि भगवान राम की ही है. इसीलिए जहां भी वो जाते हैं उन्हें राम के नाम से ही बुलाया जाता है और पहचाना भी जाता है. अब अरुण गोविल अपनी पत्नी और परिवार के साथ महाकुंभ 2025 में पहुंच गए हैं. महाकुंभ 2025 में अरुण गोविल महाकुंभ…

Read More