दावा करेगा देवांगन समाज, चुनाव में प्रत्याशी उतारेगा समाज…विमल बोले-‘मजबूत दावेदारी और समाज के दबाव के बगैर संघर्ष अधूरा..’

  नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, दुर्ग/रायपुर, 01 मई, 2023 छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज़ से प्रत्येक समाज की सक्रियता लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में देवांगन समाज भी अब पूरी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरने की फ़िराक में है। राजनैतिक मंच दुर्ग संभाग की बैठक रविवार को शाम 6 बजे को दुर्ग में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक को अखिल भारतीय कोष्टा कोष्टी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण वरोड़े और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमल देवांगन ने विशेष रुप से सम्बोधित किया। पुरानिक राम देवांगन,…

Read More