सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर के भैरू दरवाजा के नजदीक दादूपंथी समाज की छतरी जमात आश्रम में कल देर रात एक भालू ने एक दादूपंथी संत पर हमला कर दिया, जिससे 70 वर्षीय संत हितेश्वनान्द बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद संत को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया। स्थानीय निवासी सत्यनारायण के मुताबिक संत हितेश्वनान्द पिछले 15 सालों से भैरू दरवाजा के नजदीक दादूपंथी समाज की छतरी जमात के आश्रम पर रह रहे हैं।…
Read More