राजधानी में काली थार का कहर: चालान कटने के बाद सड़कें जाम, जब्त वाहनों की कतारें लंबी

जयपुर राजधानी जयपुर में इन दिनों काले रंग की थार विशेष रूप से पुलिस के निशाने पर है। सड़क पर काली थार दिखते ही पुलिस वाले रोक रहे हैं। जयपुर दक्षिण पुलिस ने कमिश्नर पुलिस जयपुर के निर्देश पर काली थार, काली स्कॉर्पियो, काले शीशे वाले वाहन, मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक और पावर बाइक के विरुद्ध विशेष अभियान चला रखा है। बीते   2 दिनों में कुल 141 वाहन जब्त किए गए, जिनमें काले शीशे वाले 100 थार और स्कॉर्पियो वाहन और अन्य उल्लंघन और 41 पावर बाइक/मॉडिफाइड बाइक शामिल हैं।…

Read More