महीनों की चुप्पी के बाद परिषद एक्शन में दिखा, दिल्ली-NCR में बुलडोजर एक्शन जारी, एक दर्जन फार्म हाउस जमींदोज

सोहना (गुरुग्राम) नई सरकार का असर दिखने लगा है। महीनों की चुप्पी के बाद परिषद एक्शन में दिखा है। पहली बार 22 एकड़ में विकसित 12 अवैध निर्माण जमींदोज कर दिए गए। अरावली पहाड़ी में रायसीना से लगती पहाड़ी में अवैध निर्माण को परिषद के पीले पंजे ने जमींदोज कर दिया। तीन घंटे की चली इस तोड़फोड़ कार्यवाही में लगभग 12 अवैध निर्माण की चारदीवारी, पक्के मकान और स्विमिंग पूल को तोड़ गया। सर्वे में करीब 40 अवैध निर्माण को किया गया चिन्हित परिषद के अधिकारियों की टीम ने सर्वे…

Read More