राजस्थानी कल्चर और संस्कृति दिखेगी परदे पर, ‘क्रिस्पी रिश्ते’ फिल्म 18 को होगी रिलीज

जयपुर. निर्देशक जगत सिंह की पांच साल की मेहनत से बनी फिल्म 'क्रिस्पी रिश्ते' 18 अक्तूबर को जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के संगीत को हंगामा ने जारी किया, जिसे संगीत प्रेमियों का काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म के गानों में श्रेया घोषाल, मोहित चौहान, केके, पेपॉन, जुबिन नौटियाल, और ऋचा शर्मा जैसे प्रसिद्ध गायकों की आवाजें शामिल हैं। खास बात यह है कि दिवंगत गायक केके का आखिरी गाया हुआ गीत भी इस फिल्म का हिस्सा है। फिल्म में 15 गाने होने के…

Read More