छत्तीसगढ़-पेंड्रा में जीजा-साले की मौत, माई का मड़वा पिकनिक स्पॉट पर नहाने के दौरान झरने में गिरे

पेंड्रा. पेंड्रा में आज एक हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई है। दोनो अमरकंटक दर्शन के लिए गए थे। उसके बाद ठाड़ पथरा गांव में स्थित माई का मड़वा पिकनिक स्पॉट में नहाने गए, जहां पर पैर फिसल जाने के कारण दोनों झरने में गिर गए। झरने में गिरने से दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर गौरेला पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शव को बाहर निकलवाकर जांच में जुटी है। गौरेला ठाड़पथरा गांव स्थित माई का मड़वा पिकनिक स्पॉट का…

Read More