दौसा. दौसा की बहू धोली मीणा ने लुगड़ी पहनकर प्लेन उड़ाया, जिसके चलते एक बार फिर दौसा की बहू धोली मीणा सुर्खियों में आ गई। वैसे धोली मीणा यूरोप में अपने राजस्थानी परिवेश पहनकर के लिए अलग पहचान बना चुकी है। अब की बार तो धोली मीणा ने कमाल ही कर दिया है, जिसके चलते एक बार फिर लहराया सात-समंदर पार राजस्थानी संस्कृति का परचम। यूरोप के आसमान में राजस्थानी घाघरा-लुगड़ी पहनकर उड़ाया प्लेन। धोली मीना दौसा की फेमस पीली-लुगड़ी और झलरी का लहंगा पहने यूरोप में प्लेन चलाती नजर…
Read More