G20 Summit : जी-20 में आयीं फर्स्ट लेडी ने छत्तीसगढ़ के मिलेट से बने लड्डू का लिया स्वाद, ऑस्ट्रेलिया की फर्स्ट लेडी को बस्तर की महिलाओं ने बस्तर आने का भी दिया निमंत्रण

  उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 10 सितंबर, 2023 रायपुर। बस्तर का मिलेट विशेषकर रागी से बने लड्डू जी-20 में आये राष्ट्राध्यक्षों और उनकी पत्नी को काफ़ी भाया। अवसर था जी-20 देशों में भाग लेने वाले प्रमुखों की प्रथम महिलाओं और जीवनसाथियों को 9 सितंबर को पूसा रोड पर आईएआरआई परिसर में एक कृषि प्रदर्शनी के लिए विशेष निमंत्रण दिया गया। मिलेट के लड्डू, रागी कुकीज़, रागी चकली, कोदो-कुटकी आदि मिलेट से तैयार होने वाले पकवान बनाए थे। ’ऑस्ट्रेलिया की फ़र्स्ट लेडी को उन्होंने मिलेट से बनाए पकवानों की टोकरी उपहार में…

Read More