फ्रांस के आसमान में गरुड़ का दबदबा: भारतीय वायुसेना ने दिखाया दमखम

फ्रांस  फ्रांस के Mont-de-Marsan एयरबेस पर चल रहा Exercise Garuda 2025 तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है। भारतीय वायुसेना (IAF) और फ्रेंच एयर एंड स्पेस फोर्स (FASF) लगातार संयुक्त मिशन उड़ानें भर रही हैं। दोनों एयरफोर्सेज़ अपनी सटीकता, तालमेल और संयुक्त ऑपरेशन क्षमता का शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।IAF ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि “दोनों टीमें उच्च operational tempo बनाए रखते हुए जटिल मिशन प्रोफाइल्स को पूरा कर रही हैं।” पोस्ट के साथ शेयर की गई हवाई तस्वीरों में उड़ते फाइटर जेट्स, refuelling और formation…

Read More