छत्तीसगढ़-गरियाबंद के सरपंच का ग्रामीणों ने बंद किया हुक्कापानी, राइस मिल को NOC देने से हैं आक्रोशित

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां राइस मिल स्थापना के लिए ग्राम पंचायत ने एनओसी जारी किया है, इससे गांव दो फाड़ में बंट गया है. राइस मिल के विरोध में ग्रामीणों ने जहां सरपंच के परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है. वहीं सरपंच ने भी परिवार और समर्थकों के साथ थाना पहुंचकर ग्रामीणों को बरगलाने वालों की शिकायत की है. यह मामला मैनपुर ब्लॉक के जड़ापदर का है. राइस मिल को ग्राम पंचायत ने एनओसी जारी किया है. पंचायत के…

Read More