बिजनौर में Gaza पट्टी में मदद के नाम पर हो रही थी वसूली, शहर इमाम पर दर्ज हुआ केस

बिजनौर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक व्यक्ति पर फतवे की धमकी देकर आम जनता से अवैध रूप से धन वसूली करने का आरोप लगा है. इस बाबत एक स्थानीय निवासी इरशाद ने शेरकोट थाना में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. आरोपी स्थानीय मस्जिद का इमाम बताया जा रहा है.  प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता इरशाद ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति, जिसका नाम जकी पुत्र ऐजाज खान है, जो मूलतः देवबंद (सहारनपुर) का निवासी है और वर्तमान में शेरकोट कस्बे के कायस्थान…

Read More