19 नवंबर को भारत में डेब्यू करेगा नया स्मार्टफोन ब्रैंड, एसर से जुड़ा है खास कनेक्शन

नई दिल्ली  भारत के स्‍मार्टफोन मार्केट में एक नए ब्रैंड की एंट्री होने जा रही है। बंगलूरू की कंपनी इंडकुल टेक्‍नॉलजीज ने बताया है कि वह 19 नवंबर को Wobble ब्रैंड का स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेगी। दावा है कि यह पहला मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्‍ड स्‍मार्टफोन होगा। भारत के साथ-साथ इस फोन को कई और देशों में भी लॉन्‍च किया जाएगा। Wobble ब्रैंड के तहत कंपनी वियरेबल्‍स जैसे-ईयरबड्स पहले से बेच रही है। अब वो इसे स्‍मार्टफोन में भुनाने की तैयारी कर चुकी है। इस फोन का कनेक्‍शन…

Read More