महाशिवरात्रि पर महादेव विवाह का महालाइव टेलीकास्ट, 48 घंटों के लिए खुला रहेगा मंदिर

वाराणसी महाशिवरात्रि पर महादेव के विवाह के महाआयोजन का महालाइव टेलीकास्ट होगा। पूरे विश्व के शिवभक्त बाबा के परिणय का उत्सव मोबाइल पर देख सकेंगे। 26 फरवरी को मंगला आरती से 27 फरवरी की भोग आरती तक 36 घंटों से अधिक का नॉनस्टॉप लाइव टेलीकास्ट मंदिर न्यास करेगा। मंदिर प्रशासन महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगम दर्शन के लिए सभी प्रबंध कर रहा है। शिव-शक्ति के मिलन के पर्व महाशिवरात्रि पर काशी उत्सव में डूब जाती है। अपने विवाहोत्सव पर बाबा एक क्षण नहीं सोते हैं। वह पूरी…

Read More