राजस्थान-करौली में मेहंदीपुर की धर्मशाला में परिवार की आत्महत्या में अभी भी है राज, आत्महत्या-भूत-प्रेत सहित सभी पहलू जांच रही पुलिस

करौली. देहरादून से एक  परिवार बालाजी के दर्शन के लिए महंदीपुर आया था। परिवार में चार सदस्य थे। इन सभी के शव धर्मशाला के कमरा नंबर 119 से मिले हैं। पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये सुसाइड  केस है या फिर किसी ने इनकी हत्या की है ? फिलहाल पुलिस की जांच सभी दिशाओं में चल रही है। पुलिस  घटना में भूत-प्रेत के लिंक को भी तलाश रही है। दरअसल महंदीपुर बालाजी के मंदिर में सभी तरह की पूजाएं होती है। भक्त अलग-अलग परेशानियां लेकर यहां…

Read More