नई दिल्ली नासा ने आज दो एस्ट्रॉयड के धरती के पास से गुजरने का अलर्ट जारी किया है। ये दोनों एस्ट्रॉयड तेज़ गति से धरती की ओर बढ़ रहे हैं और आज रात इनका धरती के पास से गुजरना तय है। हालांकि इनसे धरती को कोई बड़ा खतरा नहीं है, लेकिन अगर ये सोलर तूफान के संपर्क में आते हैं, तो उनकी टक्कर से तबाही मच सकती है। इन एस्ट्रॉयड्स के धरती के पास से गुजरने के दौरान कंपन (भूकंप) जैसा महसूस हो सकता है। अगर टक्कर होती है, तो…
Read More