जैस्मिन सैंडलस का नया गाना ‘पोल्स’ रिलीज़

मुंबई,  पार्श्वगायिका जैस्मिन सैंडलस का नया गाना 'पोल्स' रिलीज़ हो गया है। जैस्मिन सैंडलस, 'यार ना मिले' (किक) और 'तरस नई आया' (मुँज्या) जैसे चार्टबस्टर गानों की पॉवरहाउस आवाज़ हैं। उन्होंने अपना लेटेस्ट इंडिपेंडेंट सिंगल 'पोल्स' रिलीज़ कर दिया है। जैस्मिन ने कहा, "पोल्स मेरे लिए एक बिल्कुल नई शुरुआत है, जैसे एक कलाकार के रूप में मेरा पुनर्जन्म हुआ हो। इसमें एक डेब्यू सॉन्ग जैसी ऊर्जा और ताजगी है, भले ही मैंने 2008 में अपना पहला ट्रैक 'मुस्कान' रिलीज़ किया था। वे बीते साल मेरे लिए प्रैक्टिस का समय…

Read More