अलवर। अलवर शहर में कंपनी बाग के पास मंगलवार को ट्रेंक्यूलाइज किए गए पैंथर को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। वन विभाग यह तय नहीं कर पा रहा है कि यह वही पैंथर है, जो राज ऋषि महाविद्यालय के जंगल में देखा गया था या कोई और। राज ऋषि महाविद्यालय में पहले देखा गया पैंथर मादा बताया गया था, जबकि कंपनी बाग के पास पकड़ा गया पैंथर नर है। इस कारण यह तय नहीं हो सका है कि कॉलेज परिसर का पैंथर पकड़ लिया गया है या नहीं।…
Read More