छत्तीसगढ़-पेण्ड्रा में घर में अजगर देख घबराया परिवार, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

पेण्ड्रा. पेण्ड्रा के बचरवार गांव के पंडरी पारा में एक विशालकाय अजगर गाय के सार में घुस गया। खूंटे से बंधे हुए बछड़े पर घात लगाए बैठा हुआ था। उसी दौरान घर के मालिक को आह्त हुई और उसने तत्काल बिना देर किए मामले की जानकारी सर्पमित्र को दी। मौके पर पहुंचकर सर्पमित्र ने अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे जंगल मे छोड़ दिया तब कही जाकर सभी ने राहत की सांस ली। बरसात के मौसम में कीड़े मकोड़े, सांप इनसे सावधान रहने की आवश्यकता होती है और ये…

Read More